Surprise Me!

Smriti Irani पर क्यों फेंके गए अंडे ! केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की फिर हुई फजीहत | #DBLIVE

2022-05-17 0 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लंबे वक्त के बाद किसी इवेंट में नजर आई थी...लेकिन शायद वो इस बात से अनजान थी कि उनका स्वागत सड़े हुए अंडों और विरोधी नारों के साथ किया जायेगा...पुणे में देश के गृह मंत्री अमित शाह पर लिखी किताब का विमोचन करने पहुंची स्मृति ईरानी जिस कार्यक्रम हिस्सा ले रही थी उसी कार्यक्रम में उनके खिलाफ नारे लगाए गए...एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर टमाटर और सड़े हुए अंडे बरसाए...आखिर क्या था ये पूरा मामला देखते हैं ये रिपोर्ट। #dblive

Buy Now on CodeCanyon